“बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : वर्तमान दशा और सुधार” विषय पर अपर मुख्य सचिव के साथ संवाद

Facebook
Twitter
WhatsApp
X
ACS S SIDARTH

“बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : वर्तमान दशा और सुधार” विषय पर अपर मुख्य सचिव के साथ संवाद

शिक्षा विभाग के ACS के अनुसार:-

“बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा : वर्तमान दशा और सुधार” विषय पर अपर मुख्य सचिव के साथ संवाद अभी से कुछ समय पहले समाप्त हो गया हुआ हैं इस मीटिंग का बिहार के सभी शिक्षकों को वेशब्री से इंतज़ार था। जिसमे उन्होने कई विषयों पर चर्चा किया ।   उन्होने कार्यक्रम की शुरुआत उन्होने Infrastucture से की फिर निम्नलिखितित बिन्दुओं पर चर्चा किया ।

(1.) Infrastucture:-  से की साथ ही कहा की सभी विद्यालय मे कमरा हो, कार्यालय हो, पुस्तकालय हो, IT के लिए Computer हो, इन सभी महत्वपूर्ण बिन्दु पर कार्य चल रहा हैं आने वाले मार्च – अप्रैल में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होने जमुई का जिक्र भी किया और कहा की जब मैंने वहाँ गया तो देखा की 2 कमरों में 12 Class तक की पढ़ाई हो रही हैं । उन्होने ये भी कहा की युद्ध स्तर पर कमरों के लिए कार्य किया जा रहा हैं ताकि सभी वर्ग के बच्चों के लिए 1 कमरा हो।

(2.) शिक्षक और शिक्षकों की उपस्थिति और शिक्षकों की संख्या पर बात की:- शिक्षकों की संख्या के लिए बड़ी संख्या मे शिक्षकों की बहाली की और उपस्थिति के लिए Biometrics Attandance लागू कराया, जिससे शिक्षकों की उपस्थिति सतप्रतिशत रहती हैं मैं जब भी विद्यालय जाता हूँ बिना सूचना के ही जाता हूँ उन्होने ये भी कहा की हाजरी लगा के भागने वाले की संख्या बहुत कम हैं, BPSCवाले Young Teacher बहुत मेहनत से पढ़ाते हैं, पुराने टीचर भी बहुत मेहनत से काम कर रहे हैं।

(3.) बच्चों की उपस्थिति:- बच्चों की उपस्थिति के लिए बोले अभी भी School ठीक से नहीं आते हैं जो चिंता का विषय हैं। छोटे Class के बच्चे तो फिर भी आते हैं लेकिन बड़े Class के बच्चे  Tution में रहते हैं लेट आते हैं जिस विषय की पढ़ाई हो रही हैं उसका Notes नहीं बनाना, Class नहीं करना ये तमाम शिकायतें अभी भी मैं देखता हूँ।

(4.) शिक्षा में सुधार:- शिक्षा में सुधार के लिए हमलोगों नें अर्धवार्षिक परीक्षा ली जिसका परिणाम बहुत अच्छा आया हैं , हम चाहते हैं की समय से पढ़ाई हो और समय पर Course खत्म हों

(5.) Transfar & Posting:-  उन्होने कहा सक्षमता पास शिक्षकों का पोस्टिंग येवं अन्य शिक्षकों का ट्रांसफर के लिए website सोमवार को live होगी । अभी पोर्टल बन रहा हैं । 31 दिसंबर तक शिक्षकों की Transfar Posting हो जाएगी । वींटर वोकेशन में वो अपने नए विद्यालय में योगदान दे देंगे, महिला शिक्षिका को पंचायत का 10 विकल्प  तो पुरुषों को अनुमंडल का विकल्प देना होगा। शिक्षकों का Transfar Posting किस आधार पर होगा वो हम सोमबार तक Clear कर देंगे।

ऊपर लिखे गए सभी खबर को आप  शिक्षा विभाग Official Youtube Channel पर जा कर देख सकते हैं।