How to write essay
How to write essay:- दोस्तों जैसा की आपलोग जानते है हर बार बोर्ड परीक्षा में निबंध से प्रश्न एक आता ही आता है ऐसे में सभी को निबंध के बारे में अच्छी समझ होनी चाहिए|
आज मैं आपलोगों को निबंध के बारे में बताऊंगा की निबंध क्या होता है, कितने प्रकार का होता है और कैसे लिखते हैं|
निबंध लेखन
निबंध लेखन विधार्थियों के मानसिक विकास एवं समझ का उपर्युक्त और उत्तम साधन है|
निबंध लेखन लेखन में उनका विचार, मानसिक स्तर तथा अनुभव व्यक्त होता है|निबंध लेखन के लिए जिस विषय पर आप निबंध लिखना चाहते है उस विषय की अच्छी समझ और जानकारी होनी चाहिए| साथ ही इन्हें रोचक बनाने और विचारों का क्रमवार संग्रह करने की कला भी होनी चाहिए जो नियमित अभ्यास से ही संभव हो सकता है
किसी भी निबंध का मुख्यतः तीन भाग होता है-
(i) Introduction
(ii) Explanation
(iii) Conclusion
(i) Introduction(परिचय)- यह निबंध का सबसे उपरी हिस्सा होता है इस हिस्से में जिस विषय में आप निबंध लिख रहे हैं उसका परिचय होता होता है विधार्थियों को कोशिश करना चाहिए की परिचय अच्छे से लिखें|
(ii) Explanation(व्याख्या/स्पस्टीकरण) – यह निबंध का सबसे बड़ा भाग होता है| इसमें आप अपनी जानकारी को विस्तार पूर्बक लिख सकते है
(iii) Conclusion(निष्कर्ष) – यह निबंध का आखरी हिस्सा तथा महत्वपूर्ण भाग होता है इसमें मुख्य बातों को शामिल किया जाता है|
निबंध मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं –
(i) वर्णात्मक
(ii) विचारात्मक
(iii) कथानात्मक
(iv) विवादप्रिय
(i) वर्णात्मक – वर्णात्मक निबंध में मुख्य रूप से किसी घटना, उत्सव या प्रयटन का वर्णन शामिल होता है|
(ii) विचारात्मक – इस प्रकार के निबंध में किसी काल्पनिक घटना का जिक्र होता है जो व्यक्ति खुद से अपने विचारों को निबंध में शामिल करता हैं|
(iii) कथानात्मक – कथानात्मक निबंध में लोग कहानी के माध्यम से अपने विचार को व्यक्त कर लोगों तक पहुँचाते हैं|
(iv) विवादप्रिय – विवादप्रिय निबंध में प्रायः सत्य पर आधारित विचारों का समावेश किया जाता हैं|
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको (How to write essay) निबंध कैसे लिखें समझ में आ गया होगा|
यह भी पढ़े :- Speech on republic day